देखो बहता निर्मल जल कुछ बोल रहा (hindiiikaviii007 poetry )

Official blogger




जय श्री राम मित्रो 
Welcome friends in our blog the career study


आपके समक्ष प्रस्तुत है ।ये कविता 

देखो बहता निर्मल जल कुछ बोल रहा (hindiiikaviii007 poetry )

सूरज की किरणो से मनमोह रहा है।
ये बहता निर्मल जल कुछ बोल रहा है।
जीव हजार जीवन हजारो है इसमे ।
फिर भी क्या ये खोज रहा है।

ये बहता जल कुछ बोल रहा है।
रूकता नही ये नीर ये तो बस चलता जा रहा है।
साथ अपने कंकडो का कुछ समूह ला रहा है।
निकट के उन पोधो को जगा रहा है।
पूरी दुनिया सी है उसमे
पर फिर भी वो हर पल चलकर नई मंजिल खोज रहा है।
ये बहता निर्मल जल कुछ बोल रहा है ।








Thanks for reading


Follow on instargram - hindiiikaviii007


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यो NO. TRENDING मे है गांव भाजीखेरा ?

Janda bhai ay samjhta bhi ay hindi poetry new shayari