क्यो NO. TRENDING मे है गांव भाजीखेरा ?
MP NEWS BLOG OFFICIAL PAGE
क्यो trending पर है भाजीखेरा
News by MP NEWS
भाजीखेरा गांव ट्रेडिंग पर है। हर तरफ इसकी बात चल रही है।
आइए आपको बताये क्यो trending पर है। इक छोटा मगर
आसीम सम्भावनाये समेटे गौरव गौरवशाली गांव भाजीखेरा।
कुछ दिन पहले जब यहां के इतिहास को मध्यप्रदेश इतिहास सर्वेक्षण टीम ने यहा के गौरवशालीइतिहास को उजागर किया ।
तब से यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
भाजीखेरा फिर google मे ट्रेडिंग पर शिवराज सिंह चौहान बोले यह है प्रदेश के लिए गर्व की बात
आइये दिखाते है आपको एक महीने पहले की यह रिपोर्ट
[1/5, 8:35 PM] ZEE NEWS MEDIA CO. PVT. LTD.:
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भाजीखेरा भारत के मुख्य गांवो मे से जाना जाता है । भाजीखेरा की कुछ अनोखी बाते, उसका स्वर्णिम इतिहास उसे अलग बनाता है ।
भाजीखेरा पूरे भारत वर्ष का एकमात्र ऐसा गांव रहा है जो कभी किसी का गुलाम नही रहा है । इसके पीछे इस गांव की एकता संगठन और उनका साहस था। कहते है यहा के लोग बाहर की दुनिया से कम मतलब रखते थे । क्योंकि भाजीखेरा पुराने समय मे भी आत्मनिर्भर और विकसित गांव था । यहां के लोगो ने चने की खेती विश्व मे पहली बार की थी ।और इसी के कारण इसे भाजीखेरा नाम दिया गया था । चीनी यात्री फाह्यिम का कहना था कि भाजीखेरा विश्व की सबसे खुशहाल रियायत थी ।
यहा कि कानून व्यवस्था को चलाने के लिये हर वर्ग के बुध्द जीवियो की एक पंच सभा होती थी जो न्यायिक कार्यो के लिए बनाई गई थी । यहां भगवान् शिव का भव्य मंदिर है। जो बहुत प्रसिद्ध है ।
भाजीखेरा कुछ समय पहले हि एक नये रूप मे उतरा है । इसीलिए अभी भी इसकी कुछ झलकिया यहा के पुराने इतिहास से परिचित कराती है।
भाजीखेरा को चने, वैज्ञानिक क्रषि , तथा संवैधानिक व्यवस्था का जनक कहा जाता है।
[1/5, 10:25 PM] ABP MEDIA CO. PVT. LTD.: भाजीखेरा मे 1 जनवरी 2021 को जब पहली बार पुरातात्विक विभाग की टीम पहुंची तब यहाॅ प्राप्त अवशेषो से यह पता चला के यह उस समय भी काफी विकसित था। यहा के शिलालेखो से भी इसके भव्य इतिहास की झलक दिखाई पडती है। गौरतलब है के यह अवशेष अग्रेजो के समय के है। सर्वाधिक अवशेष कोटेश्वर नाथ धाम मंदिर परिसर से मिले है। पुरातत्व विभाग के जानकार मनमोहन शर्मा जी के अनुसार यह अवशेष इसलिए सुरक्षित रह गए क्योकि यह मंदिर ग्रामीण इलाके से थोडा दूर है। उनके अनुसार सारे शिलालेख एवं अवशेषो को पुरातत्व संरक्षण विभाग को सौंप दिए गए है।
[1/5, 10:32 PM] AAJ TAK MEDIA CO. PVT. LTD.: मध्यप्रदेश इतिहास के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मोहन भार्गव के अनुसार जल्द ही भाजीखेरा के स्वर्णिम इतिहास को मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत कक्षा 10 के इतिहास विषय मे सम्मिलित किया जा सकता है।
THANKS FOR READING
#BHAJIKHERA KA ITIHAS
#BHAJIKHERA ON TRENDING
#HISTORY OF BHAJIKHERA
#MP KA ANOKHA GAV
#INDIA MOST FAMOUS VILLAGE
#PM MODI
#SHIVRAJ SINGH
#MS DHONI VISITED BHAJIKHERA
#AAJTAK
#ZEENEWS
#ABP NEWS
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें