संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Best motivational poetry hindi kavita by HINDIII KAVIIIII

चित्र
Official blogger Welcome friends in our blog         वो बचपन जब मै नही हम हुआ करते थे। असली जिदंगी को जिया करते थे। दोपहर मे जब तितलियां पकड़ा करते थे। एक दूसरे को जब कबड्डी मै जकड़ा करते थे। बनाकर  छोटे छोटे से घर हम कितना खेला करते थे। लड जाते थे एक दूसरे से तो न उससे बोला करते थे। बातो ही बातो मे एक दूसरे के राज खोला करते थे। किसने बनायी यह पढाई यह बात सोचा करते थे। बनाकर रस्सियो की बस पूरी दुनिया घूमा करते थे। लुका छुपी, गिल्ली डंडा न जाने क्या क्या खेला करते थे । पूरा दिन निकल जाता था । कुछ ऐसा मेला करते थे।     एक दूसरे को चिढ़ाकर गुरु चेला कहते थै।    घर वालो से छुपकर  सब खूब तैरा करते थे। भूतो की कहानिया, जादू ये सुनते थे हम क्योकि तब ये कार्टून न चला करते थे। वो बचपन जब मै नही हम हुआ करते थे।,,,,,,                                           अभी तो ये शुरूआत है। थकने से लगे है पैर टूटने से लगे है धैर्य  आसान होता इतना ही तो करते सब यही ये दर्द चोट मुश्किल ही तो  सही रास्ते का प्रमाण है। अभी तो ये बस शुरुआत है।

क्यो NO. TRENDING मे है गांव भाजीखेरा ?

MP NEWS BLOG OFFICIAL PAGE क्यो trending  पर है भाजीखेरा News by MP NEWS भाजीखेरा गांव ट्रेडिंग पर है। हर तरफ इसकी बात चल रही है।  आइए आपको बताये क्यो trending पर है। इक छोटा मगर  आसीम सम्भावनाये समेटे गौरव गौरवशाली गांव भाजीखेरा। कुछ दिन पहले जब यहां के इतिहास को मध्यप्रदेश इतिहास सर्वेक्षण टीम ने यहा के गौरवशालीइतिहास को उजागर किया । तब से यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजीखेरा फिर google मे ट्रेडिंग पर शिवराज सिंह चौहान बोले  यह है प्रदेश के लिए गर्व की बात आइये दिखाते है आपको एक महीने पहले की यह रिपोर्ट  [1/5, 8:35 PM] ZEE NEWS MEDIA CO. PVT. LTD.:  जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भाजीखेरा भारत के मुख्य गांवो मे से जाना जाता है । भाजीखेरा की कुछ अनोखी बाते, उसका स्वर्णिम इतिहास उसे अलग बनाता है । भाजीखेरा पूरे भारत वर्ष का एकमात्र ऐसा गांव रहा है जो कभी किसी का गुलाम नही रहा है । इसके पीछे इस गांव की एकता संगठन और उनका साहस था। कहते है यहा के लोग बाहर की दुनिया से कम मतलब रखते थे । क्योंकि भाजीखेरा पुराने समय मे भी आत्मनिर्भर और विकसित गांव था । यहां के लोगो ने चने की खेती विश्व मे