Value of time kyu nahi samjhte hai hum ?
Value of time_____
क्या आपको पता है? एक दिन मे लगभग 20 बहाने बनाते है। आप
और उनमे लगभग 11 बहाने आप खुद से बनाते है।
अगर सही है। तभी आगे पढे । वरना quit कर सकते है ।
एक सर्वे के मुताबिक ;आज का हर दूसरा व्यक्ति दिन भर मे 20 बहाने बना लेता है। और जब भी किसी काम को करना चाहता है। वह भविष्य की अपनी नयी लाइफ स्टाइल के मामले मे लगभग हर दिन कम से कम 20 मिनट सोचता है। क्या यह सही है ? आइए जानते है ।
किसी भी व्यक्ति को बहाने बनाने की आदत यादि लग जाये । तो वह हर काम से दूर भागने लग जाता है । उसे समय का एहसास ही नही होता है । यह एक भयंकर रोग से भी खतरनाक है । जो व्यक्ति को धीरे-धीरे बहुत कमजोर बनाता चला जाता है ।
हालांकि हम इसे खुद पर नियंत्रण करके । अपने आपको इससे स्वतंत्र करा सकते है।
पर कभी ये सोचा है । हम इस आलस और बहाने बनाने और काल्पनिक दुनिया के सोच मे लगभग हर हफ्ते कम से कम 5 घंटे बर्बाद करते है। तथा एक माह मे लगभग कम से कम एक दिन बर्बाद करते है। इससे हम समय हि नही। अपनी एकाग्रता को भी खोते है। हम अपने काम को कम समय दे पाते है। जिससे हमारे सपने टूट जाते है। और हम कहते। it is impossible. हम अगर अभी भी उस काल्पनिक दुनिया से नही जागे। तो कल हमारे पास ना सपने पूरे होगे न ही खुद पर भरोसा होगा । क्योंकि सफलता सोचने से नही सोचकर तुरंत उस पर कोई action लेने से होता है। अब हमे उस काल्पनिक दुनिया से निकल कर कुछ करने का समय है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो आगे भेजे शायद कोई और कुछ सीख ले सके। अगर नही तो quit करे। इससे विद्यार्थी वर्ग बहुत ग्रस्त है। plz उन्मे जरूर शेयर करे।
TOADY A READER
TOMORROW A LEADER.
FOLLOW ON INSTAGRAM
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ac&ref=qf_sp_asin_til&ad_type=product_link&tracking_id=ankit1234503-21&marketplace=amazon®ion=IN&placement=B07SRZSQYV&asins=B07SRZSQYV&linkId=8e6e792ce8b9dca17515fa276f3f42a5&show_border=false&link_opens_in_new_window=false&price_color=333333&title_color=0066c0&bg_color=ffffff"> </iframe>
किसी भी व्यक्ति को बहाने बनाने की आदत यादि लग जाये । तो वह हर काम से दूर भागने लग जाता है । उसे समय का एहसास ही नही होता है । यह एक भयंकर रोग से भी खतरनाक है । जो व्यक्ति को धीरे-धीरे बहुत कमजोर बनाता चला जाता है ।
हालांकि हम इसे खुद पर नियंत्रण करके । अपने आपको इससे स्वतंत्र करा सकते है।
क्यो जरूरी है। समय का महत्व समझना --
हम से अधिकतर लोग जीवन मे एक लक्ष्य लेकर चलते है। और प्रत्येक कार्य जो आपको भविष्य मे अच्छा है। वर्तमान मे वह कार्य नीरस तथा कठिन होताहै। ईसी के कारण हम आलस और बहाने बनाने की तरफ जाने लगते है। और धीरे-धीरे अपने, लक्ष्य से दूर होने लगते है। और अपने आप को आलसी तथा कमजोर बनाते चले जाते है ।और यह हमारे कुछ नया सीखने की उत्सुकता को भी कम करता है।
भारत मे लगभग हर दिन विद्यार्थी तो 50 से भी अधिक बहाने बनाता है। तथा पढ़ने के समय 35 मिनट आगे के काल्पनिक जीवन के बारे मे सोचता रहता है।और यही सब उन्हे दलदल मे धकेल रहा है।पर कभी ये सोचा है । हम इस आलस और बहाने बनाने और काल्पनिक दुनिया के सोच मे लगभग हर हफ्ते कम से कम 5 घंटे बर्बाद करते है। तथा एक माह मे लगभग कम से कम एक दिन बर्बाद करते है। इससे हम समय हि नही। अपनी एकाग्रता को भी खोते है। हम अपने काम को कम समय दे पाते है। जिससे हमारे सपने टूट जाते है। और हम कहते। it is impossible. हम अगर अभी भी उस काल्पनिक दुनिया से नही जागे। तो कल हमारे पास ना सपने पूरे होगे न ही खुद पर भरोसा होगा । क्योंकि सफलता सोचने से नही सोचकर तुरंत उस पर कोई action लेने से होता है। अब हमे उस काल्पनिक दुनिया से निकल कर कुछ करने का समय है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो आगे भेजे शायद कोई और कुछ सीख ले सके। अगर नही तो quit करे। इससे विद्यार्थी वर्ग बहुत ग्रस्त है। plz उन्मे जरूर शेयर करे।
TOADY A READER
TOMORROW A LEADER.
FOLLOW ON INSTAGRAM
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ac&ref=qf_sp_asin_til&ad_type=product_link&tracking_id=ankit1234503-21&marketplace=amazon®ion=IN&placement=B07SRZSQYV&asins=B07SRZSQYV&linkId=8e6e792ce8b9dca17515fa276f3f42a5&show_border=false&link_opens_in_new_window=false&price_color=333333&title_color=0066c0&bg_color=ffffff"> </iframe>
Nice and no.1
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं