Bhajikhera a spacial village
भाजीखेरा -एक अनोखा गांव नमस्ते मित्रो । जी हा भाजीखेरा पूरे देश के कुछ विशेष गांवो मे से है । आपको बता दे यह मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागोद तहसील मे स्थित है । इसका गौरवशाली इतिहास सबको चौंका देता है । हालांकि यह एक सामान्य गांव जैसा ही है परंतु यह सामान्य गांव नही है। कैसा है गाँव यह सामान्य गांव की तरह एक विकास शील गाँव है । इसकी जनसंख्या लगभग 5000 होगी । शहरी क्षेत्र से दूर होकर भी लगभग 30 से अधिक बस पूरे दिन सेवा प्रदान करती है। यहा ब्राह्मण तथा क्षत्रिय के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलता है। विशेष स्थान इस गांव मे कोटेश्वर नाथ का भव्य मंदिर है जहा हर रोज हजारो भक्त देश के कोने कोने से आते है। जोगिनी माता का आशीर्वाद इन्हे हमेशा सहायक रहा है। जोगिनी माता की पूजा-पाठ भी बहुत प्रसिद्ध है। भाजीखेरा भारत वर्ष का एकमात्र ऐसा गांव रहा है।जो कभी किसी का गुलाम नही हुआ । आज भी भाजीखेरा ने अपने अंदाज को जारी रखा है। कहा जाता है इस गांव को अग्रेज हर हालत मे पाना चाहते थे। क्यो कि वहा खजाना , वातावरण, और उस गांव का भय इनकी रातो की नीद छीन रखा था। पर उनका मकसद
nyc
जवाब देंहटाएंThanks friends
जवाब देंहटाएंN8ce
जवाब देंहटाएंMast
जवाब देंहटाएं